AIMIM chief and Hyderabad MP Asaduddin Owaisi, who has consistently attacked the government over CAA, NRC and NPR, has once again targeted the Modi government. Owaisi has said that NRC and NPR are more dangerous than TADA law. Its rules are even stricter and stricter than the TADA law.
CAA, NRC और NPR को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोलने वाले AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.. ओवैसी ने कहा है कि NRC और NPR टाडा कानून से भी अधिक खतरनाक हैं. इसके रूल्स टाडा कानून से भी अधिक सख्त और कठोर हैं.
#AsaduddinOwaisi #NRC-NPR #oneindiahindi